प्रतीक गांधी का जीवन परिचय

 प्रतीक गांधी कौन है? Indian Film Actor Pratik Gandhi Biography
- यदि आप भारतीय टीवी या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो Sony LIV पर प्रीमियर किया जाने वाला स्कैम 1992 जरूर देखा होगा। इस वेब सीरीज में भारतीय फिल्म अभिनेता प्रतीक गांधी ने हर्शद मेहता का किरदार निभाया था। इस वेब सीरीज के जरिए उन्होंने पूरे भारत में पापुलैरिटी हासिल की और अब वे गुजराती फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस वेब सीरीज से हिंदी ऑडियंस को काफी प्रभावित किया था। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि प्रतीक गांधी कौन हैं? इसके साथ ही साथ हम Indian Film Actor Pratik Gandhi Biography भी बताएंगे।

प्रतीक गांधी कौन हैं?

प्रतीक गांधी एक भारतीय फिल्म अभिनेता हैं जो भवाई फिल्म से बतौर मुख्य अभिनेता बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। स्कैम 1992 वेब सीरीज से सफलता प्राप्त करने के बाद उन्हें एक के बाद एक तीन हिंदी फिल्मों के लिए साइन किया गया है। भवाई फ़िल्म के बाद उन्हें अतिथि भूतो भवः और डेढ़ बीघा जमीन फिल्म के लिए भी साइन किया गया है। इससे पहले वे 68 पेजेस, लवयात्री और मित्रों जैसे हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। लेकिन इन फिल्मों के जरिए वे अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहे।

स्कैम 1992 वेब सीरीज की अपार सफलता के बाद प्रतीक गांधी में गुजराती वेब सीरीज बिट्ठल बीड़ी में भी बतौर मुख्य कलाकार काम किया, जो गुजराती दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रही। जल्द ही एक बार फिर भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर होने वाली सीरीज सिक्स सस्पेक्ट्स में नजर आने वाले हैं। यह वेब सीरीज एक क्राइम ड्रामा है जिसमें प्रत्येक गांधी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

Read More - Jannat Zubair Biography, Life Style, Boyfriend, Family, Address, Full Biodata & Personal information

प्रतीक गांधी का शुरूआती जीवन

प्रतिक गांधी का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था। उनके माता-पिता दोनों ही शिक्षक थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वी०डी० देसाई वाडीवाला (भूलका भवन) से पूरी की। जब वे सूरत में पढ़ाई कर रहे थे तब वे थिएटर आर्ट में भी काफी रुचि दिखाते थे और उसमें हिस्सा भी लेते थे। उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बतौर इंजीनियर काम करना शुरू किया। वे दिन में अपनी नौकरी करते थे और शाम के समय थिएटर किया करते थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद उन्होंने नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल सतारा, पुणे और फिर बाद में उन्होंने मुम्बई में एक मल्टीनेशनल कॉरपोरेशन के लिए भी काम किया।

प्रतीक गाँधी का करियर

प्रतिक गांधी को सबसे पहले फिरोज़ भगत, अपार मेहता, विप्रा रावल के साथ गुजराती नाटक आ पार के पेले पार में काम करने का मौका मिला। यह नाटक काफी सफल रही और अधिक संख्या में ऑडियंस को जुटाने में कामयाब भी रहे। इसके बाद उन्होंने गुजराती थिएटर में मनोज शाह के साथ भी काम किया। उन्हें साल 2014 में गुजराती फिल्म बे यार में काम करने का मौका मिला जो कमाई के मामले में काफी सफल रही। इस फिल्म से उन्हें गुजराती ऑडियंस के बीच पहचान मिली। 

गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद भी उन्होंने थिएटर में परफॉर्म करना जारी रखा और उन्होंने कई सुपरहिट प्ले जैसे मेरे पिया गए रंगून, हु चंद्रकांत बक्शी और अमे बढ़ा साठे तो दुनिया लाइए माथे में अलग-अलग किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने मोहन की मसाला प्ले को एक ही दिन में तीन अलग-अलग भाषाओं अंग्रेजी हिंदी और गुजराती में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया।

प्रतीक गांधी को राष्ट्रीय स्तर पर पॉपुलैरिटी

इसके बाद उन्होंने 2016 में गुजराती फिल्म रॉन्ग साइड राजू में बतौर मुख्य कलाकार काम किया। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया और अच्छी खासी कमाई भी की। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। हालांकि जब उन्होंने साल 2020 में सोनी लिव की बायोग्राफिकल ड्रामा वेब सीरीज स्कैम 1992 में काम किया तब उनको राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। इस वेब सीरीज में उनके एक्टिंग को काफी सराहा गया। यही कारण है कि उन्हें बॉलीवुड में 3 फिल्म साइन करने का मौका मिला। 

साल 2021 में उन्होंने गुजराती ड्रामा वेब सीरीज विट्ठल तीड़ी में बतौर मुख्य कलाकार काम किया। इस वेब सीरीज में उनके एक्टिंग और प्रदर्शन को सकारात्मक समीक्षा मिली। जल्द ही प्रतीक गांधी अपनी पहली लीड रोल वाली हिंदी फिल्म भवाई में नजर आएंगे। यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज की जाएगी। इसके बाद वे अतिथि भूतों भवः में भी नजर आएंगे, जो अभी पोस्ट प्रोडक्शन है। हालांकि वे पुलकित के निर्देशन में बन रही डेढ़ बीघा जमीन की शूटिंग शुरू कर चुके हैं।


Post a Comment

Thank'S For Your Valuable FeedBack

और नया पुराने