आपके गांव की "BPL" लिस्ट चेक करने का तरीका -
How to Check Your Village's New "BPL" List 2021
नमस्कार मित्रो स्वागत है आपका Viptau ब्लॉग में आज हम जानने वाले है की भारत के सभी राज्यों की New BPL List कैसे देखे। अगर आपको जानना है की आपके गांव या शहर में न्यू BPL लिस्ट आया है या नहीं आया है। आपके गांव का नाम डालिये और अपने गांव का नयी BPL लिस्ट देखे। जी है दोस्तों BPL लिस्ट आप किसीका भी देख सकते हो आपको कोई पायेगा दुसरो का BPL लिस्ट देखने में अभी सरकारी वेबसाइट की मदद से आप आसानी से लिस्ट को चेक कर सकते हो।
दोस्तों अगर आपका नाम BPL लिस्ट में है तो आपको बहुतसा फायदा मिलता है यानिकि सरकारी योजनाओं का ज्यादा फायदा मिलता है। इस लिए आपको चेक करना है की आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं है तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे और जानकारी लीजिये।
तो चलिए जानते है अपने खुदके मोबाईल या कॉम्प्यूटर से BPL List कैसे देखे।
सबसे पहले आपके पास मोबाईल है तो उसमे कोई भी ब्राउजर ओपन कीजिए अगर PC है तो उसमे कोई भी ब्राउजर खोलिये और सर्च बार में सच करे SECC 2021 और एक वेबसाइट आएगा https://mnregaweb2.nic.in
उस पर क्लिक करे
अगर आपको इस https://mnregaweb2.nic.in/netnrega/dynamic_account_details_ippe.aspx लिंक Copy करके Past करेंगे तो आप सीधा उसी सरकारी वेबसाइट पर चले जायेंगे।
फिर आपको State लिखा है वहा पर आपका जो भी राज्य है या आपको जिस भी राज्य का लिस्ट चेक करना है उसको सेलेक्ट किजिये।
District में आपका जो जिल्ला है उसे सेलेक्ट करे।
Block में अपना तहसील यानिकि आपका जो तालुका है उसे सेलेक्ट करे।
Panchayat लिखा है वहां पर आपका जो भी गांव है उसको सेलेक्ट कीजिये अगर आप कोई शहर में रहते है तो आपका जो एरिया है उसे सेलेक्ट करे।
यह ऊपर दिखाई गए स्टेप को Follow करेंगे तो आपके सामने आपका गांव का New BPL List 2021 Show हो जायेगा।
फिर आप अपना नाम चेक कर सकते है। तो इस तरह आप अपना नाम या अपने परिवार अथवा कोई भी दोस्त का नाम जान सकते है।
दोस्तों इससे बहुत सरकारी योजनाओ का फायदा मिलता है इसलिए आप चेक कर सकते है की आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं है।
धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें
Thank'S For Your Valuable FeedBack