How To Create Snack Video App Account Full Details In Hindi - Snack Video App Me ID Kaise Banaye? :- हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो मेहू आपका दोस्त भावेश एन्ड आज में आपके लिए एक बढ़िया जानकारी लेकर आया हूँ। दोस्तो जैसे कि आप जानते हो कि भारत मे टिकटोक बैन हो गया है और टिकटोक बैन हो जाने के बाद कही सारे नॉन चाइनीस एप आ गए है धूम मचा रहे है। दोस्तो उन्ही मेसे एक है स्नैक वीडियो एप। तो दोस्तो आज में आपको स्नैक वीडियो एप में कैसे अपना एकाउंट बना सकते हो वह बताने वाला हु। तो अगर आपको भी स्नैक वीडियो एप में अपना एकाउंट बनाना है तो यह पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।

दोस्तो आज हम बात करने वाले है कि


  1. How to Download App
  2. How to Login
  3. Account All Profile Setup

(1) How To Download App

दोस्तो स्नैक वीडियो एप को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्लेस्टोर में जाना होंगा ओर वहां सर्च बार मे सर्च करे Snack Video एप ओर फिर आपको यह एप देखने मिल जाएगा। वहा से आप इस एप को डाउनलोड कर लेना है।

(2) How To Login Snack Video App

दोस्तो इस एप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है और फिर आपको नीचे एक Me का ओप्शन मिल जाएगा आपको वह पर टच करना है। टच करने के बाद आपके सामने तीन ओप्शन आएंगे पहला फेसबुक दूसरा गूगल ओर तीसरा फोन नम्बर दोस्तो आपको जिससे भी अपना एकाउंट बनाना है उसको चूस कर लीजिए। में आपको एक सलाह देना चाहूंगा कि अगर आप फोन नम्बर से लॉगइन करोगे तो बढ़िया रहेंगा। क्योकि अगर आप फ़ेसबुक या गुगल से लॉगइन करोगे तो अगर आपका वह आइडी बंध या गूम हो जायेगा तब आपको दिक्कत आ सकती है। इस लिए आप फोन वाला ओप्शन ही चूस करे।

●Phone Number:- दोस्तो आपको फोन वाला ओप्शन चूस करने के बाद आपको फोन नम्बर डालने का ओप्शन मिलेंगा वहां पर आपको जिस नम्बर से लॉगइन करना है वह नम्बर डाल दीजिए नम्बर डाल ने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है ओर फिर उस नम्बर पर एक ओटीपी आएगा उसे डाल दीजिए  और फिर आपका एकाउंट ओपन हो जाएगा। तो दोस्तो आप इस तरह से स्नैक वीडियो एप में अपना एकाउंट बना सकते हों।

(3) Account All Profile Setup

दोस्तो आपको एकाउंट बनाने के बाद अपने प्रोफाइल को सेटअप करना होंगा उसके लिए आपको सबसे पहले एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करना है और वहांपर आपको कही ओप्शन मिल जाएंगे में आपको एक के बाद एक सभी ओप्शन के बारे में बताता हूँ।

●सेट प्रोफाइल फोटो:- दोस्तो आपको सबसे उपर फोटो का ओप्शन मिलेंगा वहा पर क्लिक करे ओर वहां से आप अगर फोटो खींच कर लगाना चाहे तो खिंच कर लगा सकते हों और गैलरी से चूस करना चाहे तो गैलरी से चूस करके अपनी प्रोफाइल में फोटो लगा सकते हो।

●Username:- दोस्तो उसके बाद आपको यूजर नाम का ओप्शन मिलता है वहां पर क्लिक करके आपको आपका नाम लिख देना है। वहाँ पर आपको कोई और यूजर नाम लिखा हुआ मिलेंगा उसे मिटा कर आपको आपका नाम लिख देना है। अगर वह नाम से कोई और एकाउंट पहले सेहि बन गया होगा तो फिर आपको आपके नाम मे कोई चेन्जिस करना पड़ेंगा।

●Snack ID:- दोस्तो यूजर नाम के बाद स्नैक आइडी का ऑप्शन आता है वहा पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी स्नैक आइडी में जो नाम रखना है वह रख दीजिए याद रखे अगर इसमे भी आपने जो नाम रखा है वह अगर पहले किसीने रखा हुआ है तो आपको आपके नाम मे चेन्जिस करने होंगे।

●जेंडर:- दोस्तो अब आपको जेंडर चूस करना है उसके लिए आपको जेंडर का ओप्शन दिख रहा होगा वहा क्लिक करे ओर अगर आप पुरूष है तो male चूस कर लीजिए और स्त्री है तो female चूस कर लीजिए।

●Birthday:- अब आपको आपका जन्मदिन दाखल करना है इसके लिए आपको Birthday का ओप्शन मिलेंगा वहा क्लिक करके आपको आपकी जन्म तारीख  दाखल करनी है उसके बाद आपको तीन ओप्शन मिलेंगे की आपकी जन्म तारीख किसको दिखाई दे सबको या आपके फ़ॉलोर्स ओर आपने जिसको फॉलो किया है और यातो सिर्फ आपको ही दिखाई दे आपको जो ओप्शन अच्छा लगे वह चूस कर लीजिए और डन पर क्लिक करे।

●Bio:- दोस्तो अब आपको आखिर में बायो एड करना है वहा पर आप स्टूडेन्ट है तो स्टूडेन्ट डान्सर सिंगर आपको में जो होबी है वह आपको डाल नी है।

बस दोस्तो अब आपका एकाउंट 100% कंप्लीट हो जाएगा। आपकी प्रोफाइल पूरी तरह से कंप्लीट है। तो दोस्तो आप इस तरह से स्नैक वीडियो एप में आपका एकाउंट बना सकते हो। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।

Read Also 👉 How To Create Mitron App Account ID Full Details in Hindi


निष्कर्ष:- दोस्तो आपको कहि पर गलती लगे तो कमेंट में इन्फॉर्म जरूर करे। ओर ऐसी ही जानकारी के लिए वेबसाइट को बुकमार्क जरुर करें। धन्यवाद

Post a Comment

Thank'S For Your Valuable FeedBack

और नया पुराने