How To Create Mx TakaTak Account Full Details in Hindi - Mx TakaTak Me Apna Account Kaise Banaye ? - How To Setup Full Profile in Mx TakaTak
हेलो एन्ड वेलकम दोस्तो में हूं आपका दोस्तो भावेश एन्ड आज में आपके लिए एक बढ़िया जानकारी लाया हूं। दोस्तो आज में आपको मैक्स टाका टक एप में एकाउंट कैसे बनाये वह बताने वाला हूं और साथ मे पूरी प्रोफाइल का सेटप कैसे करे वह भी बताने वाला हूँ। तो दोस्तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िएगा।
How To Download
दोस्तो आपको मैक्स टाका टक एप को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर पर जाकर सर्च करना होंगा MX TakaTak - Made in India Short Video App ओर आपको यह एप मिल जाएंगा वहां से इस एप को डाउनलोड कर लीजिए।
How To Login Mx TakaTak
दोस्तो इस एप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे ओपन करने के बाद आपको टिकटोक जैसा ही इंटरफेस मिलेंगा वहां पर आपको me का ओप्शन मिलेंगा वहां पर क्लिक करे और फिर आपको आपके फ़ेसबुक या जीमेल से लॉगइन करना चाहते हो तो उससे लॉगइन कर लीजिए।
Mx TakaTak Me Apni Profile Ka Full Setup Kaise Kare? - आपको फोन नम्बर का भी ऑप्शन मिलेंगा उससे लॉगइन करना है तो उससे कर लीजिए। फोन नम्बर से लॉगिन करनेसे कभी आपका एकाउंट खो जाने का खतरा नही रहेंगा। क्योकि फ़ेसबुक या जीमेल को कभी कबार हम भूल जाते है।
●फोन नम्बर से लॉगइन:- दोस्तो आपको फोन नम्बर वाला ऑप्शन चूस करना है और फिर आपको फोन नम्बर दाखल करना है। और फिर फोन नम्बर दाखल करने के बाद उस नम्बर पर एक ओटीपी आएगा वह ओटीपी दाखल करना है और कंटीन्यू पर क्लिक करे फिर आपका एकाउंट बन जायेगा।
जेंडर:- दोस्तो अब आपको जेंडर चूस करने का ओप्शन मिलेंगा वहा पर आपको अगर आप पुरुष है तो male चूस कर लीजिए और स्त्री है तो female चूस कर लीजिए। उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक कर दीजिए।
Birthdate:- दोस्तो अब आपको आपकी जन्म तारीख एड करने का ओप्शन मिलेंगा। आपको इस मे आपकी जन्म तारीख एड कर नीं है। जन्म तारीख एड करने के बाद आपको जन्म तारीख किसी को दिखानी नही है तो आपको नीचे एक ओप्शन मिलेंगा hide Birthday from profile इस ओप्शन को एनेबल कर देना है। ओर अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है।
Taka Tak ID:- दोस्तो अब आपको आपकी टका टक आईडी बनाने का ओप्शन मिलेंगा आपको इसमे जिस नाम से आपकी टाका टक आईडी बनानी है वह नाम दाखल कर दीजिए अगर यह नाम पहले यूज़ हो चुका है तो आपको थोड़ा चेंज करना पड़ेंगा। नाम दाखल करने के बाद आपको सिंगउप पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको बताया जाएगा कि आपको यही नाम रखना है ना क्योकि आप अगले 180 दिन तक आपका नाम चेंज नही कर पाओगे। अब आपको अपडेट पर क्लिक करना है और आपका एकाउंट ओपन हो जाएगा।
Upload DP:- दोस्तो आपको आपकी प्रोफाइल फोटो अपलोड करने के लिए Me वाले ओप्शन में जाना है और आपको वहां पर फोटो का ओप्शन मिलेंगा वहां क्लिक करे और अगर नया फोटो खींच कर अपलोड करना है तो take photo वाले ऑप्शन को चूस करे और अगर गैलेरी से अपलोड करना है तो गैलेरी वाला ओप्शन चूस करे और वहां से फ़ोटो चूस करके आप आपकी प्रोफाइल में फोटो लगा सकते हो।
Name:- दोस्तो अब आपको फोटो के नीचे नाम का ओप्शन मिल जाता है वहां पर आप अपना नाम लिख सकते हो। वहां पर क्लिक करे आपको आपका नाम लिख देना है और सेव पर क्लिक कर देना है।
Region:- दोस्तो अब आपको आपकी प्रोफाइल में Region सिलेक्ट करना है उसके लिए Region का ओप्शन दिया गया है वहा पर क्लिक करे और आप जहाँ के रहने वाले हो वह चूस कर लीजिए।
Bio:- दोस्तो अब आपको बायो एड करना है इसके लिए आपको Bio का ऑप्शन मिल जाएगा। वहां क्लिक करे और अपना बायो एड कर दीजिए। दोस्तो बायो में आप आपकी होबी आपका टेलेन्ट जैसे कि आप सिंगर हो मॉडल हो शायर हो वह एड कर सकते हो। उसके अलावा आपको जो भी अच्छा लगे वह एड कर सकते हो। एड करने के बाद सेव का ऑप्शन दिया गया है वहा क्लिक करे और अब आपका बायो एड हो जाएगा।
दोस्तो अब आपकी प्रोफाइल ओर एकाउंट पूरी तरह से कंपलीट हो चुका है। तो दोस्तो आज हमने जाना कि मैक्स टाका टक एप में अपना एकाउंट कैसे बनाये ओर अपनी प्रोफाइल का पूरा सेटप कैसे करे। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।
Read Also 👉 How To Create Josh App Account Full Details In Hindi
Insta777
जवाब देंहटाएंInsta777
जवाब देंहटाएंGoogle p aapna account kase khole
जवाब देंहटाएंsamiullahsawant
हटाएंMitanshu Dathik jaat
जवाब देंहटाएंHlo
जवाब देंहटाएंSamiullahsawant
जवाब देंहटाएं657498660
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Thank'S For Your Valuable FeedBack