#TampaBeat  Chalenge On Mx Taka Tak Win upto 1Lakh INR  :- हेलो एंड वेलकम दोस्तो मेहू आपका दोस्त भावेश एंड आज में आपके लिए एक ओर mx taka tak से रिलेटेड हैशटेग चैलेंज की बढिया जानकारी लेकर आया हूँ। दोस्तो आज में आपको mx taka tak पर चल रहे एक ओर चैलेंज के बारे में बताने वाला हूँ। तो अगर आप भी mx taka tak यूज़ करते हो। तो आपको भी एक लाख रुपए जितने का मौका मिल सकता है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढियेगा।



दोस्तो आज में आपको mx taka tak पर चल रहे #TampaBeat चेलेन्ज के बारे में बताने वाला हूँ। दोस्तो आज में आपको इस पोस्ट में कुच्छ इस तरह की जानकारी देने वाला हूँ।

1 #TampaBeat चेलेन्ज में क्या करना होंगा?
2 इस चेलेन्ज में भाग कैसे ले?
3 तारीख
4 इस चेलेन्ज के नियम
5 विजेता का चयन
6 विजेता

(1) #TampaBeat चेलेन्ज में क्या करना होंगा

दोस्तो आपको इस चेलेन्ज में भाग लेने के लिए आपको Mxtakatak पर अपने शानदार मूव्स दिखाते हुऐ वीडियो बनाना है और आकर्षक बिट पर डान्स भी करना है और वीडयो को पोस्ट करना है।

(2) चेलेन्ज में भाग कैसे लिया जाए?

दोस्तो अगर आपको इस चेलेन्ज में भाग लेना है तो अपने Mxtakatak एप को ओपन करना होंगा। ओपन करने के बाद सर्च वाले ओप्शन में जाना होंगा। ओर वहा पर आपको सारे ट्रेन्डिंग हैशटेग मिल जायेंगे उनमेसे आपको #TampaBeat वाले ओप्शन पर जाकर जोइन नाउ का ओप्शन मिलेंगा वहा पर टच करके अपना वीडियो बानाना है। और mxtakatak पर अपलोड कर देना है।

●विडीयो अपलोड कैसे करे

दोस्तो आपको जॉइन नाऊ के ओप्शन पर जाना है और वीडियो बनाने का ओप्शन आजाएगा वहां पर आपको ऊपर साउंड का ओप्शन मिलेंगा वहाँपर जाना है और आपको उसमे #Tampa वाला सॉन्ग मिल जाएगा उस सॉन्ग को चुस करलेना है और अपना शानदार मूव्स दिखाते हुए डांस वाला वीडियो बनाना है। और फिर आपको अपना वीडियो पोस्ट करना है। और पोस्ट करते समय #TampaBeat का हैशटेग लगा देना है। और इसी विडीयो को mxtakatak के लोगो(निशान) के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट कर देना है। और साथ मे @MXTakaTak के साथ टेग भी कर देना है। और इंस्टाग्राम पर Mxtaktak के ऑफिसियल पेज को फॉलो भी करलेना है। दोस्तो विडीयो बनाने से पहले एक बार अन्य क्रिएटर के वीडियो देख लेना जिससे आपको आइडिया मिल जाएगा कि कैसा वीडियो बनाना है।

(3) तारीख

दोस्तो अगर इस चेलेन्ज की तारीख़ की बात करे की यह कब तक वैलिड है तो दोस्तो यह चेलेन्ज 3 अक्टूबर 2020 को रात 12 बजे से शुरू हुआ है। और 16 अक्टूबर 2020 की रात 12 बजे तक चलेंगा। तो दोस्तो जल्दी से जाकर इस चेलेन्ज भाग ले लेना।

(4) चेलेन्ज के नियम

दोस्तो इस चेलेन्ज के नियम की बात करे तो यह कुच्छ इस तरह से है। (1) mxtakatak के जो ऑफिसियल क्रिएटर है वह इस चेलेन्ज की प्राइज़ के विजेता नही बन सकते। क्योंकि यह चेलेन्ज सिर्फ नए उभरते हुए क्रिएटर को प्रमोट करने के लिए रखा गया है। ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा को सबके सामने लाने का मौका मिल सके। (2) दोस्तो इस चेलेन्ज में बनाये गए वीडियो में #TampaBeat का ही सॉन्ग यूज़ करना है। (3) इस सॉन्ग के अलावा कोई और सॉन्ग मान्य नही होंगा (4) और  इसमे भाग लेने वाले लोग भारत के ही होने चाहिए। (5) भाग लेने वाले लोगो के पास मान्य KYS वाला पेटिम का एकाउंट होना चाहिए। (6) वीजता चेलेन्ज खतम होने के बाद 7 दिन में घोसित कर दिया जायेगा। (7) विजेता को  उनका इनाम पेटिम पर भेजा जाएगा। ओर हा दोस्तो आखरी फैसला mxtakatak का रहेंगा।

(5) विजेता कैसे बनाया जायेगा?

दोस्तो इस चेलेन्ज में एक लाख रुपए को उन लोगो के बीच बाटा जाएगा जिनको इस वीडियो पर सबसे ज्यादा लाइक मिली हो। आपको इस वीडियो में कम से कम 100 लाइक ओर 10 शेर मिले होने चाहिए तभी आप इस चेलेन्ज में बने रहेंगे। और अगर आपको ज्यादा लाइक, व्यु ओर शेर चाहिए तो इस वीडियो को अपने दोस्तो ओर परिवार के साथ शेर कीजिए जिससे आपको ज्यादा लाइक ओर व्यु मिल सकते है।

(6) विजेता

दोस्तो Mx Taka Tak पर वीडियो पोस्ट करने के अलावा इसी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करना है और mxtakatak के ऑफिसियल पेज @MXTakaTak को टेग करना जरूरी है। इनाम को चुने गए सो विजेता के बीच एक एक हजार रुपए में बाटा जाएंगा। चेलेन्ज खतम होने के सात दिन के अंदर विजेता का नाम घोसित कर दिया जायेगा और उनहोने अपने एकाउंट के साथ जोभि ईमेल या नम्बर जोड़ा है उस पर इन्फॉर्म किया जायेगा। तो दोस्तो आपभी जल्दी से जाकर इस चेलेन्ज का हिस्सा बनिए। ओर हा दोस्तो mxtakatak ऐप पर इस #TampaBeat वाले ट्रेन्ड में अबतक कूल 2.7B.+ व्यु आ चुके है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और पारीवार के साथ शेर जरूर करे।

निष्कर्ष

दोस्तो आपको कही पर गलती लगे तो कमेन्ट में इन्फॉर्म जरूर करे। और एसीही Mxtakatak से जुड़ी ओर भी जानकारी पाने के लिये वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। धन्यवाद

Post a Comment

Thank'S For Your Valuable FeedBack

और नया पुराने