Mx Taka Tak on Mx Player :- हेलो दोस्तो में हूँ आपका दोस्त भावेश एंड आज में आपके लिए एक ओर मजेदार मैक्स टाका टक से जुड़ी मजेदार जानकारी लेकर आया हूँ। दोस्तो अगर आप मैक्स टाका तक का यूज़ करते हो और वोभी सिर्फ अपने एंटरटेनमेंट केलिए सिर्फ विडियो देखने के लिए ओर आप कोई विडियो बनाकर उपलोड नही करते सिर्फ और सिर्फ विडियो को किसी के विडियो देख कर मजे लेते हो तो इस वजसे आप अपने फ़ोन में मैक्स टाका टक का एप डाउनलोड करके रखना पड़ता है और आपके फोन में एप डाउनलोड करके रखने की जगह नही है यतो आपको ज्यादा एप रखना पसंद नही है। तो आज की हमारी यह जानकारी आपक के लिऐ खास होने वाली है। क्योंकि दोस्तो आज में आपको बताउँगा की आप मैक्स टाका टक का एप डाउनलोड करे बिना अपने फोन में मैक्स टाका टक का मजा कैसे ले सकते हो। तो दोस्तो यह जानने केलिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होंगा।



Mx Taka Tak in Mx player App

दोस्तो आप सब लोग अपने फोन में कोई विडियो या फिल्में देखने के लिए मैक्स प्लेयर का उपयोग तो जरूर करतेही ही होंगे। क्योंकि इस एप मेंसे फ़िल्म देखने मे काफी मजा आता है ओर हमे यह एप काफी सारे फ़ीचर्स देता है। और यह एप एक तरह से रेगुलर हो गया है जैसे कि हम ब्राउज़र में सबसे ज्यादा गूगल क्रोम का उपयोग करते है। वैसे ही कंप्यूटर में में फिल्म देखने के लिए vlc का उपयोग करते है। इसी तरह दोस्तो एंड्रॉयड फोन में ज्यादातर वीडयो प्ले करने के लिए मैक्स प्लेयर का उपयोग होता है। इस वजह से यह एप ज्यादातर लोग यूज़ करतेही होंगे। दोस्तो अगर आपके पास पहले सेही यह एप है तो अच्छा है और  अगर नही है तो आप प्लेस्टोर पर जाकर सर्चबार में सर्च करे mx player ओर आपके सामने यह एप आजाएगा ओर इसे डाउनलोड करले।

Open the App

दोस्तो इस एप को ओपन करने के बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएंगा जिसमे आपको लोकल, विडियो, गेम्स, ओर टाका टक ऐसे चार ओप्शन मिलेंगे। दोस्तो इस एप में हमे अपने लोकल वीडियो देखने मिलते है इसके अलावा हमे इसमे सॉन्ग ओर काफी सारे फ़िल्म ओर वेब सिरीज ऑनलाइन देखने मिलती है ओर गेम्स खेलने का ऑप्शन भी मिलता है। दोस्तो जैसे इसमे सॉन्ग ओर फ़िल्म ऑनलाइन देखने मिलते है उसी तरह हमे इसमे जो आखरी वाला ऑप्शन है टाका टक वाला उस ओप्शन को चुस करके हम मैक्स टाका टक एप का मजा इसी एप में ले सकते है। दोस्तो इस ऑप्शन को चुस करने के बाद आपके फोन में मैक्स टाका टक शुरू हो जाएगा इसी मैक्स प्लेयर के एप में ओर आपको इस टाका टक में वह सभी वीडियो दिखेदें जो आप मैक्स टाका टक एप में देखते थे। दोस्तो इसमे आपको सबसे ऊपर राइट साइड में सर्च का ओप्शन मिलेंगा जहा से आप अपने फेवरेट स्टार को सर्च कर सकते हो। इसके नीचे आपको वीडियो बनाने वाले कि प्रोफाइल फोटो दिखाई देती है और इसके साथ एक छोटा प्लस बटन है जहाँ से आप इस को फॉलो कर सकते हो और उसके फोटो पर टच करके आप उसकी प्रोफाइल देख सकते हो। ओर इसके बाद लाइक बटन भी दिया गया है जहाँ से आप लाइक भी कर सकते हो। और इसके नीचे आपको कमेन्ट बॉक्स मिल जाता है जहाँ से आप कमेन्ट कर सकते हो। इसके बाद शेर का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसकी मदद हम इस वीडियो को व्हाट्सएप फेसबुक या किसी ओर एप्प पर शेर कर सकते है। इसके अलावा इस वीडियो के सेव भी यही से कर सकते है। और डुएट ओर गिफ्ट एडिटर का ऑप्शन भी यही मिल जाता है। दोस्तो इसमे विडीयो बनाने के लिए आपको सबसे नीचे एक बडासा प्लस वाला आइकॉन दिखाई देंगा वहा से आप विडीयो बना सकते हो। लेकिन विडियो बनाने के लिए मैक्स टाका टक का एप ओपन करने के लिए बोला जाएंगा इस लिए आपको वीडियो इसमेंसे बनाने को नही मिलेंगा। इस लिए यह सिर्फ उन लोगो के लिए है जो सिर्फ विडीयो देखने के लिए इसका उपयोग करते है। विडीयो बनाकर अपलोड करने वाले लोगो के लिए तो इसका एप्प ही बेस्ट ओप्शन है।

How To Login

दोस्तो अब आप इस मे लॉगइन कैसे करे वह बात करते है। दोस्तो आपको इसमे लॉगिन करने के लिए किसी भी विडियो को लाइक या किसीभी यूजर को फॉलो करने के बटन या कमेन्ट मे बॉक्स में कमेन्ट करने जाना होंगा। जैसे ही आप यह ट्रिक का यूज़ करेंगे आपको लॉगइन करने के लिए बोला जाएगा और आपको फेसबुक गूगल ओर फोन नम्बर का ऑप्शन मिलेंगा आप किसीसे भी लॉगइन कर सकते हो। दोस्तो अगर आपको कोई स्टोरेज या फोन हेंग होने की के तकलीफ ना हो तो आप मैक्स टाका टक के एप का इस्तेमाल करे तो वह आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि इसमें आपको ओर भी कही सारे फीचर्स मिल जाते है। दोस्तो आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।

Read Also Click Here

निष्कर्ष

अगर आपको कही पर गलती लगे तो कमेन्ट में इंफॉर्म जरूर करे। और मैक्स टाका टक से जुड़ी एसीही मजेदार ओर बढिया जानकारी के लिए वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे।धन्यवाद

Post a Comment

Thank'S For Your Valuable FeedBack

और नया पुराने