How to Eran Money On Mx Takatak :- हेलो दोस्तो कैसे है आप सबलोग में हु आपका दोस्त भावेश एंड आज में एक बार फिर से आपके लिए बहुत ही बढ़िया👌 जानकारी लेकर आया हु। आज में आपको यह आर्टिकल में बताऊगा की आप MX Taka Tak से कैसे पैसा कमा सकते हो? क्या यह एक पार्टटाइम जॉब बन सकता है? तो में आज आपको कुछ ट्रिप्स बताउँग उसे फॉलो कर के आप पैसा कमा सकते हो। तो चलिए दोस्तो जानते है कि यह ट्रिप्स कोन कोनसी है? और कैसे काम करती है।
तो दोस्तो यह है वे ट्रिप्स
(1)Become A Creator
तो सबसे पहली ट्रिप्स यह की MX Taka Tak ने सबको इनवाइट किया है। उन्होंने सभी को अपने क्रिएटर प्लान के साथ इनवाइट किया है। अगर आपके पास अगर कोई बढिया सा क्रिएटर प्लान है तो आप इसमें भाग ले सकते है। इसके लिए आपको MX Taka Tak ओपन करना है और मी के ऑप्शन को टच करना है। उसके बाद सेटिंग में जाना है और सेटिंग में आपको Become a creator लिखा हुआ दिखाई देंगा। आपको वहां पर टच करना है। टच करतेही आपके सामने इसके बारे में सब लिखा हुआ दिखाए देंगा। इसमे आपको creators@mxtakatak@gmail.Com लिखा हुआ दिखाई देंगा जोकि MX Taka Tak का ईमेल है। आपको वह ईमेल पर मेल करना होगा। आपका जोभी कन्टेन्ट हो उसके बारे में विस्तार से बता देना। अगर आपका कन्टेन्ट उन्हें अच्छा लगता है। तो वह आपको रिप्लाय करेंगे और MX Taka Tak पर फेमस हो और आपके विडियो बहुत वाईरल हो रहे है तो हो सकता है कि MX Taka Tak वाले आपको एक बढ़िया क्रिएटर के रूप में चुन लें और आपको ऐड या ऐप का कोई एड करने को दे दे और इसकी मदद से आपको पैसा कमाने का मौका मिल सकता है। तो यह थी हमारी पहली ट्रिप्स अब हम बात करते है दूसरी ट्रिप्स के बारे में।
(2) Sponsorship
दोस्तो अगर आप लोग MX Taka Tak पर बहुत बढ़िया विडियो बनाते हो और आपके वीडियो बहुत वाइरल हो रहे है और आपके विडीयो पर अच्छी लाइक आ रहे है ओर अगर साथ मे आप फेमस भी हो तो फिर तो आपके लिए यह ट्रिप्स बहुत ही बढ़िया बढिया ऑप्शन है। दोस्तों अगर आप फेमस नही है तो चिंता की कोई बात नही अगर आप का विडियो ओर कन्टेन्ट अच्छा होंगा तो भी चलेगा। दोस्तो sponsorship के बारे में बात करे तो कोई बड़ी कंपनी या कंपनी के किसी कर्मचारी तक आपका विडियो पहोच गया और उन्हें आपका विडियो अच्छा लगा तो वह आपसे कॉन्टेक्ट करेंगी और आपको स्पॉन्सरशिप देंगी। उसके लिए आपको अपनी ईमेल ओर कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन अपने बायोडेटा में देना होंगा। दोस्तो यह कंपनिया स्पॉन्सरशिप में आपको उसका प्रोडक्ट देती है और आपको उस प्रोडक्ट की जानकारी MX Taka Tak पर विडियो बनाकर देनी होंगी जिस से ज्यादा से ज्यादा लोग वह प्रोडक्ट के बारे में जाने और खरीदे। तो इस तरह से आप स्पॉन्सरशिप लेकर भी पैसा कमा सकते हो। तो यह तोहूई दूसरी ट्रिप्स अब हम बात करते है तीसरी ट्रिप की।
(3) Popularity and Earning
अगर इस ट्रिप्स की बात की जाए तो दोस्तो आप जानते ही हो कि बड़े बड़े टिकटोकर्स कैसे फेमस हो गए थे।और अपनी पॉपुलैरिटी की वजह से भी उन्हें पैसा मिल ता था जैसे कि वह फेमस थे इस लिए वह एलबम सोंग में काम करने मिला ओर उसमेंसे भी पैसा मिला। दोस्तो। आप भी अगर फेमस हो जाते हो तो इसी तरीके से आपको भी किसी एड या सॉन्ग में काम मिल जाएंगा। या फिर अगर कोई बड़ी पार्टी ने कोई फंक्शन रखा हो या तो किसी कंपनी की ओपनिंग सेरेमनी हो तो वह आपको वहा पर भी इनवाइट कर सकती है। अगर आप फेमस हो आप पॉप्यूलर हो और आपका खुद का कोई बिजनेस है तो वह भी बढ़ सकता है MX Taka Tak की मदद से। तो दोस्तो यह थी तीसरी ट्रिप्स अब हम बात करते है चौथे ओर आखरी ट्रिप्स की।
(4) Youtube Channel
तो अगर आपके विडियो अच्छे से वाइरल हो रहे है और आपकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी है और अगर आपके पास आपका Youtube Channel है तो आपको अपने Youtube Channel का लिंक भी अपनी प्रोफाइल में एड करदेना है। जिकसी वजह से आपके Youtube Channel के सब्सक्राइबर भी बढ़ जाएंगे और आपके व्युवर्स भी बढ़ जाएंगे और Youtube से भी अच्छे पैसा कमा सकते हो। तो दोस्तो फिलहाल तो यहीं कुछ ट्रिप्स है जिसकी मदद से आप MX Taka Tak से पैसा कमा सकते हो। अगर आगे जाकर कोई नया उपडेट आता है पैसा कमाने का तो में आपको जरूर बताऊगा। तो दोस्तो अब आपको क्या लगता है MX Taka Tak पार्ट टाइम जॉब बन सकता है कमेन्ट करके जरूर बताना। तो दोस्तो अगर आपको मेरा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेर जरूर करे।
निष्कर्ष
दोस्तो अगर आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और MX Taka Tak की ओर भी ऐसी इंट्रेस्टिंग जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करे। अगर आपको इसमे कही पर गलती लगे तो हमे कमेन्ट करके इंफॉर्म करे। धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें
Thank'S For Your Valuable FeedBack